YouTube Channel कैसे बनाएं? 2022

 तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत है हमारे इस पोस्ट पर आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि YouTube channel कैसे बनाएं। अगर आप नहीं जानते हैं कि YouTube channel कैसे बनाया जाता है तो मैं आज आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं इसके ऊपर और आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढे तभी आप सभी को समझ में आएगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

जैसे कि दोस्तों आप लोगों को तो पता ही होगा कि आजकल YouTube कितना ज्यादा पॉपुलर होते जा रहा है ऐसे में हम सबका एक सवाल मन में चलते रहता है कि अपना खुद का एक YouTube Channel कैसे बनाते हैं। और इसे कैसे उपयोग करें और इतना ही नहीं इससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमाए -


YouTube क्या है? जाने-


YouTube गूगल के द्वारा निर्मित किए गये 1 गूगल की सर्विस है जिसे गूगल ने लगभग 2006 मैं खरीदा था कहां जाए तो यह भी एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ही है जिस पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं इतना ही नहीं इसके लिए आपको एक YouTube पर प्रोफेशनल YouTube अकाउंट बनाना पड़ता है और उसी को हम लोग यूट्यूब चैनल कहते हैं।


YouTube  चैनल क्या है? जाने-


यूट्यूब एक ऐसी सोशल मीडिया नेटवर्क है जिस  पर आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियो या फिर अन्य कंटेंट को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे कि आपके द्वारा दिए गए जानकारी को हर कोई जानना चाहता हो और इतना ही नहीं यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके अच्छी खासी पैसे भी कमा सकते हैं आजकल हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला यूट्यूब पर वीडियो या फिर सॉन्ग मूवी वगैरा देखने में काफी दिलचस्प रखते हैं क्योंकि आज के जमाने में इंटरनेट इतनी सस्ती और रफ्तार बहुत ज्यादा तेज हो चुकी है इसलिए वीडियो अपलोड करने वाले की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है इसलिए क्योंकि यूट्यूब ने दुनिया का केवल एक सबसे बड़ा वीडियो Sharing प्लेटफार्म है और कहां जाए तो यह दूसरे सबसे बड़ा सर्च इंजिन (plateform) भी है जहां हर रोज लोग आते हैं और अपनी जरूरत की इंनफॉर्मेशन को सर्च करते हैं और हर कोई यहां से (Basic) नॉलेज लेना चाहते हैं। इतना ही नहीं जो लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाना स्टार्ट करते हैं उन्हें YouTuber भी कहा जाता है और एक यूट्यूब चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको अपना जेब से ₹1 भी किसी को नहीं देना होता है लेकिन आपके पास एक Gmail अकाउंट होना अत्यंत जरूरी है क्योंकि आप उसी  Gmail अकाउंट के मदद से ही आप अपना एक प्रोफेशनल YouTube Channel बना सकते हैं।


YouTube Channel कैसे बनाएं? जाने-

 

अगर आप एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर होना जरूरी है जिसके मदद से आप एक प्रोफेशनल Youtube Channel बना सकते हैं अगर इन दोनों में से कोई भी समग्री आपके पास है तो हमारे बताए गए सारे स्टेप को ध्यान से फॉलो करें 


Step 1-

सबसे पहले आप अपने Smartphone के अंदर playstore App को ओपन करके यूट्यूब ऐप को डाउनलोड करे।


Step 2-

और जैसे ही युटुब ऐप को ओपन करते हैं तो आपको कोने में एक प्रोफाइल दिख रहा होगा और उसके ऊपर आप जैसे क्लिक करते हैं आपके फोन के अंदर जितने भी ईमेल आईडी होंगे आपको दिखना स्टार्ट हो जाएगा।


Step 3-

और वहीं पर दिए गए  ईमेल आईडी को चुज करके आप उस पर क्लिक करके sign करे।


Step 4-

और जैसे ही और जैसे ही आप उसमें लॉगिन करते हैं तो आपको जीमेल आईडी और गूगल प्रोफाइल के अनुसार यूट्यूब चैनल का नेम लिखना होता है क्योंकि आप वही नेम से यूट्यूब चैनल बना पाएगे और जैसे ही क्रिकेट चैनल पर क्लिक करते हैं 1 मिनट के अंदर आपका चैनल वंकर तैयार हो जाएगा।


Step 5-

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम चेंज करना चाहते हैं तो आप बेहिचक कर सकते हैं और आप अपना 1पसंद यूट्यूब चैनल नेम रख सकते हैं।


Step 6-

आप जिस तरह का वीडियो बनाएंगे उस तरह का नाम ही अपने यूट्यूब चैनल का रखें तो काफी हद तक अच्छा होगा।


Step 7-

अपने यूट्यूब चैनल के लिए बेस्ट लोगो और चैनल आर्ट बनाकर लगा सकते हैं जिससे कि आपका यूट्यूब चैनल और भी ज्यादा प्रोफेशनल लुक दे सके।


Step 8-

और हमारे द्वारा बताएंगे स्टेप 7 तक कंप्लीट करते हैं वैसे ही आप अपना फर्स्ट वीडियो यूट्यूब चैनल के ऊपर दाल सकेंगे।


YouTube Channel से पैसे कैसे कमाए? जाने-


अगर आप रेगुलर नए-नए वीडियो डालते हैं तो आप का वीडियो रैंक करता है और यूजर को पसंद आता है और आपके द्वारा बनाए गए वीडियो को लाखों लोग देखते हैं तो आप यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाएंगे और इतना ही नहीं जैसे ही यूट्यूब का पॉलिसी आप कंप्लीट करते हैं कहा जाए तो 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करते हैं तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर पाएंगे और उससे अच्छी खासी पैसे भी कमा पाएंगे।


तो दोस्तों मुझे आशा है कि अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप सहमत है तो आप कमेंट करके कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं शुक्रिया-



753 Comments

  1. Name:Saksham

    Product Name: magbook Pro

    Full Address:House No. 165, Near N M C School,

    Haridas Nagar Lashkaribag VTC: Dr. Ambedkar Marg, PO. Dr. Ambedkar Marg, Sub District: Nagpur, District Nagpur,
    State: Maharashtra, PIN Code: 440017,

    ReplyDelete
  2. 𝘼𝙗𝙝𝙞𝙨𝙝𝙚𝙠 𝙬𝙖𝙜𝙝
    𝙋𝙡𝙞𝙨𝙚 𝙜𝙞𝙫𝙚 𝙢𝙚 𝙛𝙤𝙧 𝙤𝙣𝙡𝙞𝙣𝙚 𝙘𝙡𝙞𝙨𝙚𝙨𝙚 𝙥𝙡𝙞𝙨𝙚
    𝙋𝙡𝙞𝙨𝙚 𝙨𝙞𝙧

    ReplyDelete
  3. Nice laptop ( Indrajeet)

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. Nice iPhone ��������

    ReplyDelete
  6. Nice iPhone 👌👌👌🤟

    ReplyDelete
  7. Nice laptop apple mack book Deepak singh

    ReplyDelete
  8. Nice laptop (Rabi Kumar Prasad)

    ReplyDelete
  9. Nice laptop (sifaz Zaman serder)

    ReplyDelete
  10. 𝑵𝒊𝒄𝒆 𝒊𝒑𝒉𝒐𝒏𝒆

    ReplyDelete
  11. Nice laptop ( sunil kumar verma)

    ReplyDelete
  12. I watch all your videos brother i have only one request please give me iphone 12 pro max
    Address house no 2383A , sector 55, housing board colony, Faridabad, Haryana
    Mobile number 8800864518
    Email id ayushtiwari1707@gmail.com

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post